
भारत का सिक्किम राज्य
गंगटोक सिक्किम की राजधानी है, यहाँ पर इंटरनेशनल फ्लावर फेस्टिवल मई के महीने में होता है और इसके साथ ही सिक्किम की मशहूर चांगू लेक जो गंगटोक से 40 km दूर, समुद्र तल से 3750 m की उचाई पर चांगू लेक स्थित है यहाँ की ख़ास बात साल भर में उगने वाले जंगली फ़ूड इस जगह का बेस्ट टूरिस्ट सेण्टर बनते है |
रमटेक मोनेस्ट्री
सिक्किम की मशहूर मोनेस्ट्री जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है, रमटेक मोनेस्ट्री गंगटोक से 25 km दूर स्थित है, कहा जाता है ब्लैक हैट जो बौद्ध धर्म को मानने वाले संप्रदाय के लोगो इ स्थापित किया| यहाँ से एक गोल्डन स्तूप तक जाने का रास्ता जिसका निर्माण चांदी, बेस कीमती पत्थरो और सोने से किया गया था | और यहाँ पर 16वी सदी के बौद्ध धर्मियो के अवशेष रखे है
लाचुंग
आपको किसी एकांत जगह की खोज है या आप जाना चाहते है , तो एक बार लाचुंग जरूर आइये ये नेचर की खूबसूरती को अपने अंदर समेटा हुआ है | इसकी एक विशेषता ये है लाचेन और लाचुंग दोनों ही नदियों के किनारे पर स्थित है