
शोघी, शिमला का मशहूर हिल स्टेशन
आजतक आपलोगो ने बहुत सारे हिल स्टेशन देखे होंगे, कहते है लोगो को कुछ न कुछ नया रोमांच मिलते रहना चाहिए अपनी ज़िंदगी में |
नई जगह को ढूंढने में थोड़ा सा समय तो लगता है लेकिन वहा पर पहुंचने के बाद समय भी कम लगने लगता है ऐसी है शोघी हिल स्टेशन की खूबसूरती, अनोखी खूबसूरती का सबसे उम्दा उदाहरण आप सभी लोग जानते है हिमचाल प्रदेश देव भूमि का छोटा सा क़स्बा शोघी, शिमला से कुछ ही दूरी पर स्थित छोटा सा हिल स्टेशन प्रकृति की सुंदरता की पहचान को करने वाला 13km दूरी पर स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन शोघी, यह जगह ( city of temple ) के नाम सेव् भी जाना जाता है, क्योकि यहाँ पर मंदिर ही मंदिर वो भी प्राचीन मंदिर स्थित है, इन सभी मंदिरो में सबसे ज्यादा लोगो को आकर्षित करने वाला तारादेवी मंदिर है | यात्रियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है, कहा जाता है इस मंदिर को कम से कम 250 साल पुराने इस मंदिर की विशेषताएं भीड़ के होने से आपको दिख जाएँगी, जंगलो और ऊँचे पर्वतो से घिरा हुआ ये तारादेवी का मंदिर है |
यहाँ पर साल भर मौसम बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है, नवंबर से जनवरी तक बर्फ़बारी का लुफ्त उठाना सितम्बर से नवंबर यहाँ का मौसम लोगो को अपनी और आकर्षित करता है, और गर्मियों में तो लोग यहाँ पर सबसे ज्यादा जाते है, वो भी फरवरी से जून तक ( यहाँ के बागीचो में अलग – अलग तरह के आपको फलो का भी आनंद मिलेगा, यहाँ पर अलग – अलग फलो की खेती की जाती है और इसके साथ – साथ बागानों का भी अनुभव मिलेगा |